क्रिनोवेशन टेक्नोलॉजीज ने आईपीवी के नेतृत्व में जुटाए 2.0 मिलियन अमेरिकी डॉलर

इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स ने क्रिनोवेशन टेक्नोलॉजीज के लिए फंडिंग में किया 20 लाख डॉलर का निवेश

शैक्षणिक संस्थानों में डिजिटल टेक्नोलॉजी की कमी पूरा करने का है लक्ष्य

शैक्षिक प्रौद्योगिकी बाज़ार को 2030 तक प्रवेश स्थान में 75% की वृद्धि का है भरोसा

शैक्षिक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में क्रिएनोवेशन टेक्नोलॉजीज को तेजी से आगे बढ़ाने और सफल बनाने के लिए तेजी से उभरते डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एनेबलर्स क्रिनोवेशन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (सीटीपीएल) ने इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स (आईपीवी) और रिकुर क्लब के सहयोग से मिश्रित और गैर-डायल्यूटिव पूंजी के रूप में 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का फंड जुटा लिया है। सीटीपीएल इस फंडिंग का उपयोग अपनी नई टेक्नोलॉजी को तेजी से आगे बढ़ाने और अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए करेगा। इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स इस शुरूआती फंडिंग को जुटाने में मुख्य भूमिका निभा रही है।

आपको बता दें कि इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स यानी आईपीवी इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स (आईपीवी) एक एंजेल निवेश फर्म है जो नए जमाने के उद्यमियों का समर्थन करती हैउन्हें निवेशकों के विविध समूह के साथ जोड़कर उन्हें मौद्रिक और अनुभवात्मक पूंजी प्रदान करती है। आईपीवी ने ही अपने नेतृत्व में शैक्षिक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में क्रिएनोवेशन टेक्नोलॉजीज को बढ़ावा देने के लिए सीटीपीएल को शुरुआती फंड जुटाने में सहयोग किया है। 

इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स के सह-संस्थापक और सीओओ अंकुर मित्तल ने इस मौके पर बताया कि, “सीटीपीएल दाखिलों के समय मौजूदा कमियों को भरने के बाबत शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक नई ज़मीन तैयार कर रहा है। कोविड के बाद इस नए फेज में डिजिटल परिवर्तन यानी ट्रांसफॉर्मेशन आज के समय की जरूरत है। निश्चित अवधि तक 100% कस्टमर बनाये रखने के साथसीटीपीएल अपने स्वामित्व वाले प्लेटफ़ॉर्मलोगों और डिजिटल व ऑफ़लाइन नेटवर्क संयोजन के माध्यम से अपने पार्टनर संस्थानों के लिए डिजिटल और ऑफ़लाइन दोनों तरह से एडमिशन करवा रहा है। हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि सीटीपीएल को एजुकेशन इकोसिस्टम में काम करने का बहुत लम्बा अनुभव हैजिसका फायदा उठाते हुए सीटीपीएल ने इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए यूनिक टूल्स और विभिन्न प्रोसेस बनाये हैं।”  

रिकुर क्लब के संस्थापक एकलव्य गुप्ता ने कहा, “जहां उपभोक्ता-केंद्रित एड-टेक व्यवसायों में बहुत सारे इनोवेशन हुए हैंवहीं स्कूलों और कॉलेजों में अभी भी शिक्षा के बुनियादी ढांचे में डिजिटलीकरण की कमी है। सीटीपीएल का फुल-स्टैक सलूशन उस कमी को पूरा कर रहा है।” 

विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी ओंकार बगरिया ने कहा, “बिकाश और उनकी टीम पिछले 3 वर्षों से हमारे संस्थान के एडमिशन्स को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार प्रक्रिया के माध्यम से बेहतर और हर तरह से सक्षम बनाने की दिशा में बड़े लगन से काम कर रही है”। ओंकार बागरिया ने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की नई समस्या को स्वीकारने और टेक्नोलॉजी के माध्यम से उसके त्वरित समाधान पर पूरी तरह से फोकस रहने वाली सीटीपीएल कंपनी हमारी एक पसंदीदा भागीदार रही है जो हमारे एडमिशन्स और नए कार्यक्रमों के लॉन्च के लिए हरबार नया डिजिटल इनिशिएटिव लेती है।

क्रिएनोवेशन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (सीटीपीएल) के संस्थापक बिकास साहू ने बताया कि उनकी कंपनी इस फंड का इस्तेमाल  देशभर में अधिक से अधिक कैंपस को डिजिटल रूप से बदलने और उनकी एडमिशन्स संख्या में भारी बढ़ोत्तरी करने की योजना को क्रियान्वित करने में करेगी। जेन जेड‘ युवाओं के जीवन लक्ष्यों और करियरव युवाओं पर पड़ने वाले प्रभावों के परिप्रेक्ष्य में प्रमुख बदलाव के मद्देनजरकोविड के बाद शिक्षा उद्योग को नई जनरेशन के बदलते व्यवहारों और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए नई तकनीकोंनए कार्यक्रमों और उचित टूल्स की आवश्यकता है। ऐसे समय और ऐसी ही स्थिति में सीटीपीएल शिक्षा संस्थानों की मदद करता है और उनके डिजिटल परिवर्तन की अगुआई करता है।”

गौरतलब है कि 2019 में स्थापितक्रिएनोवेशन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने सफलता की तमाम सीढ़ी चढ़ते हुए अपने बिजनेस में गुना वृद्धि देखी है। और अब टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्मडिजिटल एडमिशन और अगली पीढ़ी के विभिन्न एडवांस कार्यक्रमों के माध्यम से विश्वविद्यालयों / कॉलेजों के प्रतिस्पर्धी सूचकांक को बढ़ाने के लिए मान्यता प्राप्त है।

Related Posts

Why Nutrition is Important for Schoolchildren

खाली पेट तो किसी के दिमाग की बत्ती नहीं जलती यह लेख वैज्ञानिक तथा चिकित्सों द्वारा प्रदान किए गए तथ्यों पर आधारित नहीं है अपितु एक व्यक्तिगत…

The Problem with English Transliteration into Hindi

Have you noticed various news channels and almost all web resources use a lot of transliterated words from the English language to Hindi? In fact, if you…

पिता जी की दी हुई सीख–40 वर्ष बाद अनुभव की

आप में से बहुत से लोग फव्वारे के स्थान पर बाल्टी में पानी भर कर नहाते होंगे। गाँव में बचपन में हमें भी यही आदत है। आधुनिक…

#दंगल टीवी पर देखिये टॉप 3 टीवी शादियां

दिलचस्प कथानक जो दर्शकों को बांधे रखते हैं शुभ-शगुन शुभ-शगुन, दंगल टीवी पर प्रसारित होने वाला एक दैनिक सीरियल है जो घटनाक्रमों के एक दिलचस्प मोड़ से…

एयरएशिया इंडिया द्वारा केबिन क्रू की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश में भर्ती अभियान

बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गोवा को जोड़ने वाली दैनिक सीधी उड़ानों के साथ लखनऊ में अपने नेटवर्क विस्तार के अनुरूप एयरएशिया इंडिया एयरलाइन ने लखनऊ, उत्तर…

Scientific Instruments and Their Use | वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग

वैज्ञानिक व तकनीकी उपकरणों का उपयोग बहुत प्रकार के मापन के लिए होता है। पर क्या आप जानते हैं कौन सा उपकरण किस कार्य के लिए उपयोग…

Leave a Reply