Next Hindi jokes in Hindi

1. पति: “मैं एक ऐसे व्यक्ति को जानती हूँ जिसके विवाह को बीस वर्ष हो गए हैं पर वो अब भी अपनी हर शाम घर में ही व्यतीत करता है।”
पत्नी: “देखा, ये हुई आदर्श प्रेम की उदाहरण। तुम क्यूँ नहीं उससे कुछ सीखते पत्नी ने उलाहना देते हुए कहा?”

पति: “हाँ, वो तो ठीक है पर मैंने सुना है उसे तो अधरङ्ग हुआ है।”

2. एक मित्र: “मैं अपने जीवन से बहुत परेशान हूँ। अगर तुम दो शब्द कहो तभी कुछ आराम मिल सकता है।”

दूसरा मित्र: “केवल दो शब्द?”

पहला मित्र उत्साहित होते हुए: “हाँ। हाँ। केवल दो शब्द।”

दूसरा मित्र: “गेट ऑउट।”

Related Posts

Hindi Chutkule

1. पत्नी: “तुम्हे ये छोटा तमगा किस लिए मिला?” पति: “गाना गाने के लिए।“ पत्नी: “और ये बड़ा तमगा?” पति: “गाना बन्द करने के लिए।“ _________________ 2….

Hindi Chutkule

1. प्रतियोगता का विषय था—“आधुनिक कला”। एक लड़की ने जिस प्लेट में रङ्ग घोले थे उसे दिखाकर ही पुरस्कार प्राप्त कर लिया। _________________________ 2. पत्रकार: “प्रेस पर सरकार…

Hindi jokes in Hindi

1. एक मित्र अपने दूसरे मित्र से: “आज किसी ने मेरी जेब काट ली।” दूसरा मित्र: “अच्छा! क्या तुमने थाने में इस घटना को दर्ज करवाया?” पहला…

New Hindi jokes in Hindi

1. पति अपने पत्नी से: “तुम बहुत मधुर गीत गाती हो।” पत्नी: “काश। मैं भी यही बात तुम्हारे लिए बोल सकती।” पति: “इसमें क्या कठिनाई है? तुम…

Newly created Hindi jokes in Hindi

1. एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से: “तुम्हारी आँखें झील सी गहरी हैं। मैं सदा इनमें डूबा रहूँगा।” प्रेमिका: “क्यूँ, ये किसी क्लब का स्वीमिंग पूल हैं क्या?”…

Some new Hindi jokes in Hindi

1. पत्नी अपने पति से: “मेरे मामा ने मेरे नाम पे बहुत सा धन अपनी वसीयत में छोड़ा था इसलिए ही तुमने मुझसे विवाह किया था ना?”…

Leave a Reply