Hindi jokes in Hindi

1. अपने क्षेत्र में भयङ्कर आँधी आने की आशङ्का से टोनी ने अपने बच्चों को अपने भाई के घर भेज दिया।

दो दिन उपरान्त उसके भाई का टैलीग्राम आया: “बहन, अपने बच्चों को तुम बुला लो और उनके स्थान पर आँधी को ही भेज दो।”

2. विवाहिता टोनी ने कहा: “जीवन में विवाह एक ही बार होता है।”

“बेटा, जीवन में बड़ी दुर्घटनाएं बार-बार नहीं हुआ करतीं”, वहाँ बैठी एक वृद्धा ने अपना अनुभव निचोड़ा।

3. टोनी ने अपने मित्र से उपन्यास मांगते हुए पूछा: “इस उपन्यास में कॉमेडी है या ट्रेज्डी?”

मित्र ने उत्तर दिया: “यदि तुम उपन्यास पढ़ कर लौटा दोगी तो कॉमेडी अथ्वा ट्रेज्डी।”

Related Posts

Hindi Chutkule

1. पत्नी: “तुम्हे ये छोटा तमगा किस लिए मिला?” पति: “गाना गाने के लिए।“ पत्नी: “और ये बड़ा तमगा?” पति: “गाना बन्द करने के लिए।“ _________________ 2….

Hindi Chutkule

1. प्रतियोगता का विषय था—“आधुनिक कला”। एक लड़की ने जिस प्लेट में रङ्ग घोले थे उसे दिखाकर ही पुरस्कार प्राप्त कर लिया। _________________________ 2. पत्रकार: “प्रेस पर सरकार…

Hindi jokes in Hindi

1. एक मित्र अपने दूसरे मित्र से: “आज किसी ने मेरी जेब काट ली।” दूसरा मित्र: “अच्छा! क्या तुमने थाने में इस घटना को दर्ज करवाया?” पहला…

New Hindi jokes in Hindi

1. पति अपने पत्नी से: “तुम बहुत मधुर गीत गाती हो।” पत्नी: “काश। मैं भी यही बात तुम्हारे लिए बोल सकती।” पति: “इसमें क्या कठिनाई है? तुम…

Newly created Hindi jokes in Hindi

1. एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से: “तुम्हारी आँखें झील सी गहरी हैं। मैं सदा इनमें डूबा रहूँगा।” प्रेमिका: “क्यूँ, ये किसी क्लब का स्वीमिंग पूल हैं क्या?”…

Next Hindi jokes in Hindi

1. पति: “मैं एक ऐसे व्यक्ति को जानती हूँ जिसके विवाह को बीस वर्ष हो गए हैं पर वो अब भी अपनी हर शाम घर में ही…

Leave a Reply