Anuched on My Favorite Festival in Hindi

सभी बच्चों को त्योहार बहुत पसंद होते हैं और लगभग सभी बच्चों का कोई ना कोई पसंदीदा त्योहार होता है। इसी संबंधित इस अनुच्छेद में हमनें एक बच्चे के मुख से ‘मेरा प्रिय त्योहार’ नामक अनुच्छेद प्रस्तुत किया है।
इसका आप किसी भी रूप में उपयोग कर सकते हैं। यदि कोई टिप्पणी, सुझाव व प्रश्न हो तो हमें अवश्य लिखें:
मेरा प्रिय त्योहार
हमारे भारत देश में बहुत सारे त्योहार मनाये जाते हैं जैसे की होली, दीवाली, ओणम, लोहरी, दश्हरा, गुरुपुरब, ईद, क्रिस्मिस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी इत्यादि। मुझे भी यह त्योहार मानाने बहुत अच्छे लगते हैं। मेरे बहुत से प्रिय त्योहार हैं परन्तु दीवाली मेरा मनपसंद त्योहार है। मुझे हर वर्ष दीवाली की प्रतीक्षा रहती है क्योंकि इस दिन मुझे बहुत तरह के उपहार मिलते हैं और मिठाईयाँ भी खाने को मिलती हैं। इस दिन मैं परिवार सहित लक्ष्मी माता और गणेश जी की पूजा करता हूँ और बाद में अपने मित्रों के साथ पटाखे चलाता हूँ। यह मेरा प्रिय त्योहार इस लिए भी है क्योंकि इस दिन मुझे नए कपड़े और जूते मिलते हैं। दीवाली को दीपों का त्योहार भी कहा जाता है इस लिए मैं इस दिन अपने घर को मोमबत्तियों और दीपों से जगमगा देता हूँ। यह सब कार्य मुझे बहुत रोमांचक लगते हैं इस लिए यह मेरा प्रिय त्योहार है। जब दश्हरा आता है तभी से मैं अपने मित्रों के साथ पटाखे चलना शुरू कर देता हूँ और दीपावली तक चलाता रहता हूँ। यह त्योहार मेरे लिए इस लिए भी विशेष है क्योंकि इस दिन मुझे मेरे विद्यालय से तीन दिन की छुट्टियाँ हो जाती हैं। मुझे यह त्योहार बहुत अच्छा लगता है और यह प्रति वर्ष मेरे जीवन में अनेक खुशियाँ लाता है।
WARNING☠: Do not burn fire crackers!!!!!⚡⚡⚡⚡ (पटाखे ना चलायें)





