हाइपरलिंक क्या होता है

जब कोडिंग सीखने की बात आती है तो हाइपरलिंक के मतलब का ज्ञान होना बहुत ही लाभदायक है, क्योंकि वेब तकनीक में तो हाइपरलिंक का उपयोग लगभग पर पन्ने पर होता है।

हाइपरलिंक की परिभाषा

हाइपरलिंक (Hyperlink) या लिंक कोडिंग भाषा ऐचटीऐमऐल्ल (एचटीएमएल) का वह भाग है जिसको किसी और वेब पन्ने या भाग से जोड़ दिया जाता है। हाइपरलिंक एक वेब पता (Web address or URL) होता है जिसको क्लिक करने से यूज़र (पर्योक्ता) लिंक किए गए पन्ने पर पहुँच जाता है।

जब किसी टैक्स्ट को हाइपरलिंक कर दिया जाता है तो प्रायः उसका रंग बदल जाता है तथा कभी-कभी उसके नीचे एक रेखा भी आ जाती है।

हाइपरलिंक की उदाहरण

न्यू एज म्यूज़िक

यदि आप ऊपर लिखित टैक्स्ट को देखें तो आप पायेंगे कि इसका रंग शेष टैक्स्ट से भिन्न है तथा यदि आप अपने कर्सर को उस पर ले जाते हैं तथा दबाते हैं तो वह एक वेब पता दिखाता है, जिसको दबाने से आप उस पते पर चले जायेंगे।

कोडिंग करते समय, आप इस हाइपरलिंक को एक भिन्न टैब में खोलने के लिए सैट्ट कर सकते हैं। साथ ही सर्च इंजन जैसे कि गूगल के लिए आप यह भी बता सकते हैं कि यह हाइपरलिंक प्रायोजित (paid link) है या इसको सर्च इंजन में मान्यता ना मिले (no-follow link).

Related Posts

हिंदी में कोडिंग–बग की परिभाषा | What is a Bug in Coding

आधुनिक युग में जहाँ कम्पयुटर और स्मार्टफ़ोन के बारे में प्रायः चर्चा तथा वार्तालाप होती रहती है, वहाँ पर ‘बग’ शब्द का सुनना भी अक्सर होता रहता…

Leave a Reply